भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सखि वे मुझसे कह कर जाते / मैथिलीशरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=मैथिलीशरण गुप्त
 
|रचनाकार=मैथिलीशरण गुप्त
 
}}
 
}}
{{KKCatKavita}}
+
{{KKCatKavita‎}}
सखि, वे मुझसे कहकर जाते,<br>
+
{{KKPrasiddhRachna}}
कह, तो क्या मुझको वे अपनी पथ-बाधा ही पाते?<br><br>
+
<poem>
 +
सखि, वे मुझसे कहकर जाते,
 +
कह, तो क्या मुझको वे अपनी पथ-बाधा ही पाते?
  
मुझको बहुत उन्होंने माना<br>
+
मुझको बहुत उन्होंने माना
फिर भी क्या पूरा पहचाना?<br>
+
फिर भी क्या पूरा पहचाना?
मैंने मुख्य उसी को जाना<br>
+
मैंने मुख्य उसी को जाना
जो वे मन में लाते।<br>
+
जो वे मन में लाते।
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
  
स्वयं सुसज्जित करके क्षण में,<br>
+
स्वयं सुसज्जित करके क्षण में,
प्रियतम को, प्राणों के पण में,<br>
+
प्रियतम को, प्राणों के पण में,
हमीं भेज देती हैं रण में -<br>
+
हमीं भेज देती हैं रण में -
क्षात्र-धर्म के नाते।<br>
+
क्षात्र-धर्म के नाते
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
  
हु‌आ न यह भी भाग्य अभागा,<br>
+
हु‌आ न यह भी भाग्य अभागा,
किसपर विफल गर्व अब जागा?<br>
+
किसपर विफल गर्व अब जागा?
जिसने अपनाया था, त्यागा;<br>
+
जिसने अपनाया था, त्यागा;
रहे स्मरण ही आते!<br>
+
रहे स्मरण ही आते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
  
नयन उन्हें हैं निष्ठुर कहते,<br>
+
नयन उन्हें हैं निष्ठुर कहते,
पर इनसे जो आँसू बहते,<br>
+
पर इनसे जो आँसू बहते,
सदय हृदय वे कैसे सहते?<br>
+
सदय हृदय वे कैसे सहते ?
गये तरस ही खाते!<br>
+
गये तरस ही खाते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
  
जायें, सिद्धि पावें वे सुख से,<br>
+
जायें, सिद्धि पावें वे सुख से,
दुखी न हों इस जन के दुख से,<br>
+
दुखी न हों इस जन के दुख से,
उपालम्भ दूँ मैं किस मुख से?<br>
+
उपालम्भ दूँ मैं किस मुख से ?
आज अधिक वे भाते!<br>
+
आज अधिक वे भाते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
  
गये, लौट भी वे आवेंगे,<br>
+
गये, लौट भी वे आवेंगे,
कुछ अपूर्व-अनुपम लावेंगे,<br>
+
कुछ अपूर्व-अनुपम लावेंगे,
रोते प्राण उन्हें पावेंगे,<br>
+
रोते प्राण उन्हें पावेंगे,
पर क्या गाते-गाते?<br>
+
पर क्या गाते-गाते ?
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।<br><br>
+
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।
 +
</poem>

17:52, 10 जुलाई 2013 के समय का अवतरण

सखि, वे मुझसे कहकर जाते,
कह, तो क्या मुझको वे अपनी पथ-बाधा ही पाते?

मुझको बहुत उन्होंने माना
फिर भी क्या पूरा पहचाना?
मैंने मुख्य उसी को जाना
जो वे मन में लाते।
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।

स्वयं सुसज्जित करके क्षण में,
प्रियतम को, प्राणों के पण में,
हमीं भेज देती हैं रण में -
क्षात्र-धर्म के नाते
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।

हु‌आ न यह भी भाग्य अभागा,
किसपर विफल गर्व अब जागा?
जिसने अपनाया था, त्यागा;
रहे स्मरण ही आते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।

नयन उन्हें हैं निष्ठुर कहते,
पर इनसे जो आँसू बहते,
सदय हृदय वे कैसे सहते ?
गये तरस ही खाते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।

जायें, सिद्धि पावें वे सुख से,
दुखी न हों इस जन के दुख से,
उपालम्भ दूँ मैं किस मुख से ?
आज अधिक वे भाते!
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।

गये, लौट भी वे आवेंगे,
कुछ अपूर्व-अनुपम लावेंगे,
रोते प्राण उन्हें पावेंगे,
पर क्या गाते-गाते ?
सखि, वे मुझसे कहकर जाते।