Last modified on 23 मार्च 2019, at 10:29

सच कह के उस के मुँह पे बस इक बार देखना / सुमन ढींगरा दुग्गल

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:29, 23 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुमन ढींगरा दुग्गल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सच कह के उसके मुँह पे बस इक बार देखना
फिर उस के बाद खुद को सरे दार देखना

बेशक बढ़ा लो और भी तुम अपने ये सितम
पर ज़ब्त का हमारे भी मेयार देखना

उसमें कमाल ये है उसे देखने के बाद
घटती नहीं है शिद्दते दीदार देखना

तू मुल्क के निज़ाम पे अपनी निगाह रख
फिर बाद में शिवाला ओ मीनार देखना

अपनों ने हर कदम जो दिया है मुझे फरेब
मुझको यही बनाएगा हुशियार देखना

तुम को दिखाई देगी हक़ीक़त की रोशनी
दिल की नजर से तुम पसे कोहसार देखना