Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 13:12

सच है यही कि स्वर्ग न जाती हैं सीढ़ियाँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच है यही कि स्वर्ग न जाती हैं सीढ़ियाँ।
मैं उम्र भर चढ़ा हूँ पर बाक़ी हैं सीढ़ियाँ।

तन के चढ़ो तो पल में गिराती हैं सीढ़ियाँ,
झुक लो ज़रा तो सर पे बिठाती हैं सीढ़ियाँ।

चढ़ते समय जो सिर्फ़ गगन देखता रहे,
जल्दी उसे ज़मीन पे लाती हैं सीढ़ियाँ।

मत भूलिये इन्हें भले आदत हो लिफ़्ट की,
लगने पे आग जान बचाती हैं सीढ़ियाँ।

रहना अगर है होश में चढ़ना सँभाल के,
हर तल पे एक पैग पिलाती हैं सीढ़ियाँ।