Last modified on 3 नवम्बर 2013, at 16:12

सपने / अभिज्ञात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:12, 3 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिज्ञात |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(देवदास के बहाने उसके रचनाकार शरदचन्द्र चट्टोपाध्याय को याद करते हुए)

मेरे पास कुछ नहीं था क्योंकि मेरे पास
केवल सपने थे
उनके पास कुछ नहीं था
क्योंकि उनके पास सब कुछ था
बस सपने नहीं थे

वे मेरे सपने खरीदना चाहते थे
मैं उन्हें दे आया मुफ़्त
जो मेरी कुल संपदा थी

अब उनकी बारी थी
उन्हें सब कुछ लुटाना पड़ सकता था मेरे सपनों पर
और इतना ही नहीं
होना पड़ सकता है उन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी कर्ज़दार

वे अगर सचमुच डूबना चाहते हैं मेरे सपनों की थाह लेने ।