भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपनों से ख़ाली शहर में / पूजा खिल्लन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई बार खड़ी होती है वह आईने के सामने
और बिखेर देती है एक निरपेक्ष मुस्कान
ख़ाली कमरे की सजावट में
फूलों की तस्वीर में क़ैद एक ख़ुशबू
फैल जाती है उसके इई-गिर्द
किसी अजनबी ज़ख़्म के अहसास में,
नींद में उतरा गुब्बार
लौट आता है सपनों से ख़ाली शहर
की दीवार पर दस्तक देकर
तब जबकि पहले से ज़्यादा मुश्किल होता
है लौटना यक़ीन की परिधि पर
पोंछना ख़ुद के आँसू
तसल्ली देना अपने आप को
फ़ुर्सत से ख़ाली किसी लम्हे की
थकान को पोंछकर
वह पढ़ती है कविता
कामचलाऊ लहजे में
किसी जमे हुए समय की नब्ज़ की जुम्बिश के लिए।