भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़र में रास्ता देखा हुआ मिले, न मिले / सुल्‍तान अहमद

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:54, 28 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुल्‍तान अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सफ़र में रास्ता देखा हुआ मिले, न मिले,
चलेंगे हम तो हमें रहनुमा मिले, न मिले।

बजा नहीं है शिकायत उमस की घर बैठे,
निकलके घर से भी ताज़ा हवा मिले, न मिले।

बनाके अपने ही हाथों को अपनी पतवारें,
इन आँधियों में चलें, नाख़ुदा मिले, न मिले।

सवाल दिल में उठेंगे तो हम उठाएँगे,
जवाब हमको किसी से बजा मिले, न मिले।

चढ़ाके चाक पे हम तो उन्हें बनाएँगे,
जलें चराग तो उसका सिला मिले, न मिले।

हरेक शख़्स मिले बनके आदमी जैसा,
तो ग़म नहीं जो कोई देवता मिले, न मिले।