Last modified on 12 अगस्त 2020, at 18:33

सबकुछ / मुदित श्रीवास्तव

सबकुछ होने के बाद
जो कुछ नहीं है
वही तुम हो

तुम्हारे होने के बाद
जो भी कुछ है
वही सबकुछ है