भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबके समक्ष हाथ पसारा नहीं जाता / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 30 दिसम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 सबके समक्ष हाथ पसारा नहीं जाता
 जो दर्द व्यक्तिगत हो वो बॉटा नहीं जाता

 आता है सुअवसर कहाँ जीवन में बार-बार
 अच्छा हो मुहूरत तो वो टाला नहीं जाता

 ऐसा समय आयेगा ये मालूम कहाँ था
 अब वक़्त तुम्हारे बिना काटा नहीं जाता

 मुझ से ख़फ़ा यहाँ की हैं सारी हुक़ूमतें
 पर, क्या करूँ अन्याय भी देखा नहीं जाता

 होता है पाप पुन्य का इक रोज़ सब हिसाब
 इजलास पे उसके केाई बख़्शा नहीं जाता