Last modified on 27 नवम्बर 2020, at 16:13

सब कुछ बचाया जा रहा / विजय सिंह नाहटा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:13, 27 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय सिंह नाहटा |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब कुछ बचाया जा रहा
जल, जंगल औ' ज़मीन
ताजा हवा;
आने वाले कल के लिए दाय में
एक साफ़ सुथरी धरती
किसी अदेखे डर के खिलाफ बचाया जा रहा
लङाई का हुनर
बचाया जा रहा अन्न
अकाल के लिए
एक कार्य योजना बचाई जा रही
आकस्मिक आपदा से निपटने
कुछ सपने बचाये जा रहे
आनन फानन ही सही
संभावित भूखे लोगों के लिए
हर तरफ़ अंतहीन दौड़ है बचाने की
या फिर;
इस आपाधापी में किस कदर
 ख़ुद बचे रह पाने की बेचैनी
चीजों औ' चीखों से ठसाठस भरी इस दुनिया में
चाहता हूँ;
बस, बचा रहे थोड़ा सा प्रेम
विकट समय के लिए।