भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब ख़लाओं को ख़लाओं से भिगो सकता है / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब ख़लाओं को ख़लाओं से भिगो सकता है
आदमी रूह के अंदर भी तो रो सकता है

ये सियाही का सिरा जाने कहाँ हाथ आए
मिरा साया तिरा बातिन भी तो हो सकता है

दस्तरस तेरे समुंदर की है तुझ से भी परे
तू मुझे आँख से बाहर भी डुबो सकता है

ले तो आया है मुझे मौत की गर्दिश से अलग
तू मुझे साँस के महवर पे भी खो सकता है

अपने अन्फ़ास की तहरीक पे बिखरा है मगर
तू मेरे लम्स में यकजा भी तो हो सकता है

तेरी मिट्टी ने समोया नहीं तो क्या है ‘रियाज़’
तू जो इस जिस्म के बाहर कहीं सो सकता है