Last modified on 15 जून 2019, at 07:12

सब मेरे हम सफ़र कहानी में / राज़िक़ अंसारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:12, 15 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem>सब मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब मेरे हम सफ़र कहानी में
हो गये दर ब दर कहानी में

बीच में इक लकीर नफ़रत की
हम इधर तुम उधर कहानी में

ख़ूब कैंची चलाई है तुम ने
मेरे किरदार पर कहानी में

कीजिए मत हमें नज़र अंदाज़
हम हैं मौजूद हर कहानी में

मीर ज़ाफर बदल बदल के लिबास
हो गये मौअतबर कहानी में

मत समझ लेना बे ज़बान हमें
हम हैं ख़ामोश गर कहानी में