भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सभी की सोच अलग है अलग दिशाओं में / अनिरुद्ध सिन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सभी की सोच अलग है अलग दिशाओं में
ये कैसे लोग हैं शामिल तेरी सभाओं में

अभी ज़मीं पे अँधेरा है आसमां चुप है
कहीं तो चांद भी होगा इन्हीं घटाओं में

कहाँ से आई गुलाबों की ज़ेहन में खुशबू
किसी का हुस्न महकता है इन हवाओं में

तमाम लोग अकेले खड़े हैं महफ़िल में
कहीं तो खोट छुपी है तेरी वफ़ाओं में

ये शहर कितना ख़तरनाक हो गया यारो
चलो कि बैठ रहें जाके अब गुफाओं में