Last modified on 3 फ़रवरी 2010, at 21:53

समय न था / प्रयाग शुक्ल

एक चिड़िया उड़ रही थी
आकाश में,
उसकी पूरी उड़ान देखने का
     समय न था.

फूल हिल रहे थे
कई-कई रंगों में
उनके रंग पहचानने का
    समय न था.

थोड़ी बदली थी
जो ढक लेती थी धूप
फिर निकलती धूप को
देखने का
    समय न था.

समय न था
कि उतरती सीड़ियों पर
जल्दी-जल्दी न उतरूँ.
    समय न था.