Last modified on 22 अप्रैल 2014, at 11:39

समानुपाती / निरंजन श्रोत्रिय

एक दिन
दस लोगों के हादसे में मरने की ख़बर
हिला कर रख देती है

अगले दिन फिर से मरते हैं दस लोग
कांप जाते हैं हम ख़बर पढ़ कर

अगले दिन फिर से दस लोगों की मौत
बमुश्किल निकाल पाती है कोई हाय मुँह से

दस लोगों के मारे जाने की ख़बर
अब एक कॉलम है अख़बार का
पढ़ते हैं जिसे हम सहज भाव से
कई बार नहीं भी पढ़ते।

फिर एक दिन अचानक मारे जाते हैं सौ लोग
हादसे में
ख़बर पढ़ कर हम फिर दहल उठते हैं।

हमारा दहलना अब
मृतकों की संख्या के सीधे समानुपाती है।