भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समुद्र-1 / पंकज परिमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:36, 17 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज परिमल |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> सबसे ज्यादा मुश्क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे ज्यादा मुश्किल
समुद्र के सामने थी
उसके पास तो सभी आते थे
पर उसे कहीं जाना नहीं था
उसके पास सबसे ज्यादा रत्न थे
और उसकी छाती पर
सबसे ज्यादा डाकुओं के जहाज
सूरज उसे सोखता था
तो मौज आती थी
पोखरों, तालाबों और नदियों की
नदियां तो उसका हिस्सा
ईमानदारी से ले आती थीं
पर छोटे-छोटे तालाब
पानी मारकर सांस भी नहीं लेते थे
वह ज्वार बन कर कभी-कभी
गरज तो जाता था
पर अगले ही क्षण
उसे भाटा बनकर माफी मांगनी पड़ती थी
समुद्र जितना बड़ा था
उतना ही ज्यादा उस पर बंदिशें थीं
नदियां तो घूम-फिर कर हल्की हो लेती थीं
एक ही जगह पड़े-पड़े
समुद्र के तो घुटने भी दर्द करने लगे