Last modified on 23 जुलाई 2019, at 17:38

सरस्वती वंदना / मनोज झा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 23 जुलाई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जय सरस्वती जय शारदे,
माँ भगवती, मुझे उबार दे ।

है घन घमण्ड से घिरा ज्ञान,
माँ, कर दे मेरा परित्राण ।

कहते तुमको जगतीख्याता,
तू रख ले मेरा स्वाभिमान ।

हे बुधमाता ! मुझे प्यार दे,
माँ भगवती, मुझे उबार दे ॥ जय...॥

जीवन में हैं कुण्ठित विचार,
जीने के नहीँ हैँ तत्व सार ।

हे वरदायिनी तू एक बार
बन जा मेरा जीवन आधार ।

जीवन में नई बहार दे,
हे भारती, मुझको तार दे॥ जय...॥

हे भुवनेश्वरी ! हे चन्द्रकान्ति !
हे वागेश्वरी ! भर दे तू शान्ति ।

मैं एक पग भी चल नहीं सकता,
बिन तेरे हे कुमुदीप्रोक्ता !

हंसवाहिनी ! मुझे सुधार दे,
ब्रह्मचारिणी ! मुझे सँवार दे ॥ जय ...॥