भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सलीबों पर टँगे दिन / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 28 मई 2014 का अवतरण ('{{KKCatHaryanaviRachna}} {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवाद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब सलीबों पर टँगे हैं
फूल-से महके हुए दिन ।

भीड़ के पहियों तले
कुचली हुई पाँखें
धुन्ध में पथ खोजती
कुहरा गई आँखें
समय की हथकड़ी पहने
गन्ध-से बहके हुए दिन ।

सींखचों के पार बन्दी
सिसकियाँ सोईं
देह टूटी साँझ वन में
भटक कर खोईं
ढो रहे निवास-यात्रा
धूप-से दहके हुए दिन ।

परिचयों की चूड़ियाँ
कल टूटकर बिखरीं
शिलाओं की पर्त अब
हर साँस पर उभरी
उड़ गए अनजान नभ से
विहग-से चहके हुए दिन ।