Last modified on 8 जनवरी 2012, at 22:10

सवेरा उनके घर फैला हुआ है / बल्ली सिंह चीमा

सवेरा उनके घर फैला हुआ है ।
अँधेरा मेरे घर ठहरा हुआ है ।

हमें लूटा हमारे रहनुमा ने,
चमन था कभी घर सहरा हुआ है ।

वो क्या जाने अँधेरे के सितम को,
फ़ज़र के साथ जो पैदा हुआ है ।

सुनेगा क्यों वो चीख़ें झोंपड़ी की,
जो कुर्सी के लिए बहरा हुआ है ।

दवा उसको कहूँ कैसे मैं जिससे,
मेरा हर घाव ही गहरा हुआ है ।

बदल कर भी यहाँ कुछ भी न बदला,
समझ बैठे वो सब बदला हुआ है ।