भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवेरा / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी साँसों में सोया हुआ आसमाँ जाग उठा
ख़ूँ की रफ़्तार को चीर कर गिर पड़ी रौशनी ज़िंदगी !
ज़िंदगी इस ज़मीं पर
ज़मीं पर समुंदर
समुंदर का शफ़्फ़ाफ़ पानी रवानी
रवानी की उँगली पकड़ कर
कई रंग मौजों का आहंग बन कर चले
अपने होने का नैरंग बन कर चले
सात पाताल की कोख है
फूटी अंजान सदियाँ, युगों की तपस्या
बदन के घने जंगलों में
वो ऋषियों का, मुनियों का बरसों का तप
वो भूले ज़मानों के मुबहम किनारे
वो मानूस रेतों पे बनती बिगड़ती कई साअतें, रंजिशें, राहतें,
आज फिर से पलट आई हैं मुझ में बे-साख़्ता!
मेरी साँसों के अंदर चमकते सितारे
उतार अब बुझी रात की ये क़बा
जगमगा कि
लहू में हवाओं का फेरा हुआ
ख़ला के दहन में सवेरा हुआ
मिरी रूह का रंग तेरा हुआ