भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँझ का सूरज / ज्योति रीता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रकृति के विपरीत
सांझ का सूरज बन
उग हो तुम

हर नियम को ताक पर रख
हर जकड़न को तोड़
छोड़ सारी पाबंदी
अपनी मनमर्जी कर आए हो तुम

बहुत हुआ
तपना-तपाना
बहुत हुआ
जगना-जगाना
छोड़ सारे रीत पुराने
छोड़ सारे रिश्ते बेगाने

जीवन ताल पीछे छोड़
वक्त को मोड़ आए हो तुम
सुबह के बदले
शाम को उग आए हो तुम॥