Last modified on 10 नवम्बर 2013, at 22:56

साँझ की सीख / सिद्धेश्वर सिंह

साँझ हुई अब घर से निकलो
बन्द करो जी यह कम्प्यूटर
रुकी है बारिश बड़ी देर से
बोल रहे हैं मेंढक टर-टर

गली में ठेला ले आया है
भुट्टे वाला भैया
नाबदान-नाली में बच्चे
चला रहे काग़ज़ की नैया

गमक पकौड़ी की नथुनों तक
चली आ रही बिना बुलाए
बाहर निकलो खोज-ख़बर लो
किसने क्या पकवान बनाए

इन्द्रधनुष शायद उग आए
बरस चुका है अच्छा पानी
खेतों का रंग बदल चुका है
धान हुआ है और भी धानी

बाहर कितना दृश्य सुहावन
घर से निकलो बाबू साहब
हवा बतास लगने दो तन को
अब तो बदलो अपना छब-ढब