भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँप को रस्सी समझ डरते रहे / नीरज गोस्वामी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:50, 1 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज गोस्वामी }} {{KKCatGhazal}} <poem> सांप, रस...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सांप, रस्सी को समझ डरते रहे
और सारी ज़िन्दगी मरते रहे

खार जैसे रह गए हम डाल पर
आप फूलों की तरह झरते रहे

थाम लेंगे वो हमें ये था यकीं
इसलिए बेख़ौफ़ हो गिरते रहे

कौन हैं? क्यूँ है ?कहाँ जाना हमें?
इन सवालों पर सदा घिरते रहे

तिश्नगी बढ़ने लगी दरिया से जब
तब से शबनम पर ही लब धरते रहे

छांव में रहना था लगता क़ैद सा,
इसलिये हम धूप में फिरते रहे

रात भर आरी चलाई याद ने,
रात भर ख़़ामोश हम चिरते रहे

जिंदगी उनकी मज़े से कट गई
रंग ‘नीरज’ इसमें जो भरते रहे