कुदरत गाती है
मोहब्बत के नगमे
नदियाँ खिल खिलाती हुई
अनन्त की और
आसमान पर रची
दिलकश पेंटिग
संग संग फूलो ने बाढ़ दी
हवा के आँचल में
खुशबु के रुमाल की गाँठ
खेलते है मौसम हर बरस
पकड़म पकड़ाई
दरख़्त कर देते है बदलाव
चुपके से आता है एक मौसम
राजा ऋतुओ का
गुनगुनाते है हम
तब लताये शर्माती है
झूमते है दरख्त
मुस्कुराती है बहारें
जिंदगी इस मौसम की तरह
खुशगवार रहे हरदम।
दुहरानें होंगे सकारात्मकता के मन्त्र
यदि हो पाया ऐसा
फर्राटे भरेगी साँसों की रेलगाडी
पहूँचेगी चाँद के खूबसूरत गॉव तलक।