Last modified on 2 जून 2008, at 01:20

साक़ी / इक़बाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:20, 2 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इक़बाल }} नशा पिला के गिराना तो सबको आता है, मज़ा तो तब ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


नशा पिला के गिराना तो सबको आता है,

मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी।

जो बादाकश थे पुराने वे उठते जाते हैं

कहीं से आबे-बक़ाए-दवाम ले साक़ी।

कटी है रात तो हंगामा-गुस्तरीं में तेरी,

सहर क़रीब है अल्लाह का नम ले साक़ी।