Last modified on 27 जुलाई 2008, at 08:04

साज़े-दिल पर कोई नग़्मा ही सुनाते रहिए / शैलेश ज़ैदी

साज़े-दिल पर कोई नग़्मा ही सुनाते रहिए।
अपने होने का कुछ एहसास दिलाते रहिए॥

अपनी ख़ातिर न सही मेरी तसल्ली के लिए।
जैसे आते थे उसी तर्‌ह से आते रहिए॥

रंजिशें हों भी तो ग़ैरों पे न ज़ाहिर कीजे।
रस्मे-दुनिया ही सही साथ निभाते रहिए॥

ना उमीदी को कभी पास न आने दीजे।
शमएँ जब गुल हों नयी शमएँ जलाते रहिए॥

खूबसूरत है बहुत देखिए तस्वीरे - हयात।
शर्त इतनी है कि कुछ ख़्वाब सजाते रहिए॥

बज़ेमे अहबाब में पलकों की नमी क्या मानी।
ग़म उठाने के लिए हँसते-हँसाते रहिए॥

कुछ तो रखना है बहरहाल वफ़ाओं का भरम
आते-जाते कभी बस मिलते-मिलाते रहिए॥