Last modified on 9 दिसम्बर 2007, at 04:17

सादी युसुफ़ का परिचय / सादी युसुफ़

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: सादी युसुफ़  » संग्रह: दूसरा शख़्स
»  सादी युसुफ़ का परिचय

परिचय सादी युसुफ का जन्म 1934 में बसरा में हुआ । इनका शुमार आधुनिक ईराकी कविता के बड़े कवियों में किया जाता है। पिछली शताब्दी के आठवें दशक में सद्दाम हुसैन के सत्ता में आने के बाद कई देशों में निर्वासन काटा । सादी युसुफ़ अब लन्दन में रहते हैं।