भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामना पर्बतों से हुआ तो आँधियों को सँभलना पड़ा था / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 27 जनवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामना पर्बतों से हुआ तो आँधियों को सँभलना पड़ा था
जिनकी रफ़्तार तूफ़ान सी थी उनको भी रुख़ बदलना पड़ा था

घर के आँगन में उतरा था सूरज सब लगे थे ख़ुशामद में उसकी
कौन परवाह करता दिये की देर तक उसको जलना पड़ा था

कुछ शरारों को पैदा किया था अपने हिस्सों को मैंने जला कर
बाद में उन शरारों के पीछे मुझको पूरा ही जलना पड़ा था

शाम के दिलफ़रेब आस्माँ में डूबना ही था सूरज को लेकिन
सुब्ह में वो कशिश थी क़ि उसको डूब कर फिर निकलना पड़ा था

नाम को उसके हासिल थी शोहरत और गुमनाम थी मेरी हस्ती
मर्तबा उसका पाने को मुझको उसके साँचे में ढलना पड़ा था