Last modified on 27 अगस्त 2013, at 21:28

साया-ए-ज़ुल्फ़ नहीं शोला-ए-रूख़्सार नहीं / कामिल बहज़ादी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 27 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कामिल बहज़ादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> साया-ए-ज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साया-ए-ज़ुल्फ़ नहीं शोला-ए-रूख़्सार नहीं
क्या तिरे शहर में सरमाया-ए-दीदार नहीं

वक़्त पड़ जाए तो जाँ से भी गुज़र जाएँगे
हम दिवाने हैं मोहब्बत के अदाकार नहीं

क्या तिरे शहर के इंसान है पत्थर की तरह
कोई नग़्मा कोई पायल कोई झंकार नहीं

किस लिए अपनी ख़ताओं पे रहें शर्मिंदा
हम ख़ुदा के हैं ज़माने के गुनहगार नहीं

सुर्ख़-रू हो के निकलना तो बहुत मुश्किल है
दस्त-ए-क़ातिल में यहाँ साज़ है तल्वार नहीं

मोल क्या ज़ख़्म-ए-दिल-ए-ओ-जाँ का मिलेगा ‘कामिल’
शाख़-ए-गुल का भी यहाँ कोई ख़रीदार नहीं