भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सारी दुनिया के आगे इकरार करते हो / शमशाद इलाही अंसारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:18, 31 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> सारी दुनि...)
सारी दुनिया के आगे इकरार करते हो,
तुम आसमाँ के तारे से प्यार करते हो|
न छू सकते हो, न पकड़ सकते हो उसे
फ़िर भी क्यों नाखु़दा की तलाश करते हो।
जिस्म ही नहीं रुह भी जलाता है इश्क-ए-सफ़र
क्यों इन सुर्ख़रुह शोलों की प्यास रखते हो।
वो तो नहीं मिलता अक्सर जिसकी आरज़ू है"शम्स"
तपते हुये बंजरों में फ़सलों की आस रखते हो।
रचनाकाल: 19.07.2002