भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सारे दर्द उठा के रख लूँ / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:59, 16 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी |अनुव...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सारे दर्द उठा के रख लूँ ।
ख़ुद में तुझे छिपा के रख लूँ ।
ख़िदमत से मिलती है दुआएँ,
मैं ये दौलत कमा के रख लूँ ।
कभी तो थक के लौटेगा तू,
आ कुछ साँसे बचा के रख लूँ ।
कड़ी धूप में काम आएँगे,
ख़्वाब सुहाने सजा के रख लूँ ।
तुझे दिखाने होंगे इक दिन,
साथ में मोती वफ़ा के रख लूँ ।
गर तेरी ख्वाहिश बन जाऊँ,
मैं हर ख्वाहिश दबा के रख लूँ ।
देख के तुझको जी करता है,
तुझको तुझसे चुरा के रख लूँ ।