Last modified on 24 मार्च 2012, at 18:10

सिखां दे राज दी विथिया /श्रद्धा राम फिल्‍लौरी

 
श्रद्धा राम फिल्‍लौरी / पं. श्रध्दाराम ने पंजाबी (गुरूमुखी) में 'सिक्खां दे राज दी विथियाँ ' पुस्तक लिखी । अपनी पहली ही किताब 'सिखों दे राज दी विथिया' से वे पंजाबी साहित्य के पितृपुरुष के रूप में प्रतिष्ठित हो गए। इस पुस्तक मे सिख धर्म की स्थापना और इसकी नीतियों के बारे में बहुत सारगर्भित रूप से बताया गया था। पुस्तक में तीन अध्याय है। इसके अंतिम अध्याय में पंजाब की संकृति, लोक परंपराओं, लोक संगीत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। अंग्रेज सरकार ने तब होने वाली आईसीएस (जिसका भारतीय नाम अब आईएएस हो गया है) परीक्षा के कोर्स में इस पुस्तक को शामिल किया था।