Last modified on 28 दिसम्बर 2009, at 09:36

सिद्धि के मंत्र निष्फल गए / विनोद तिवारी


सिद्धि के मंत्र निष्फल गए
स्वप्न तो स्वप्न थे छल गए

आयु थी चार दिन की मगर
कल्प से मेरे पल-पल गए

ताल सुधियों के सूखे पड़े
दृश्य से दूर शतदल गए

मिट गई उर से संवेदना
सूखते हाय दृग-जल गए

वक़्त की आँच के सामने
वज्र तक मोम-से जल गए

इस तरह जब भी दंगे हुए
बेगुनाहों के घर जल गए

सच यही है सताए हुए
लोग ही प्राय: चम्बल गए