Last modified on 26 नवम्बर 2014, at 14:25

सिद्धि / विमल राजस्थानी

बन बौद्ध भिक्षु, अतिशय प्रबुद्ध
उपगुप्त हुए (अ) लक्षणक बुद्ध
आलिंगन हित कर फैलाये
सपने में बुद्ध स्वयम् आये
जग के समस्त बंधन टूटे
शाणकवासी पीछे छूटे
दीक्षित कर लक्ष-लक्ष जन को
आत्मा में कर विलीन मन को
थे सिद्ध हो गये, पूर्ण काम
 मथुरा ही थी साधना-धाम
प्रत्येक श्वास रत आत्म-यज्ञ
पा गये आत्म-द्युति, त्रिकालज्ञ
दम्पति देख गद्गद् होते
उल्लास-भार रहते ढ़ोते
पाकर ऋषि-सुत हो गये धन्य
उन-सा धरती पर कौन अन्य
पाया ऐसा सुत तपी, सिद्ध
जो तीनों लोकों में प्रसिद्ध
धर माथे पर चरणों की रज
तर गये कोटि कुल-वंश सहज
मध्याहन्-सूर्य देदीप्यमान
शतकोटि अनंगों के समान
निःसृत प्रतिपल करुणा-निर्झर
बाँटते चतुर्दिक ज्ञान प्रखर
जीवन सविता-सा उज्ज्वल है
मन गंगा का पावन जल है
जीवन कठोर है, तप-संयत
मथुरा ही नहीं, विश्व है नत