भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सियाह बादल जो आस्मान में थे / रविंदर कुमार सोनी

Kavita Kosh से
Ravinder Kumar Soni (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:33, 11 जुलाई 2013 का अवतरण (New ghazal added.)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सियाह बादल जो आस्मान में थे
सूए सहरा वो कब उड़ान में थे

उक़्दे खुलते थे जिन से हस्ती के
ऐसे क़िस्से भी दास्तान में थे

बन कर उम्मीद वलवले उठ्ठे
वो जो दिल मेरे बेकरान में थे

किस निशाने पे जा लगेंगे सोच
रुक गए तीर जो कमान में थे

पास आए तो रफ़्ता रफ़्ता खुले
सारे परदे जो दरमियान में थे

जिस को सदियाँ तराशते गुज़रीं
अक्स पिन्हाँ उसी चट्टान में थे

ना समझ पाए शोर ओ ग़ुल में तिरे
बोल जाने वो किस ज़बान में थे

ऐ रवि ले उड़ी उन्हें भी हवा
फूल सारे जो गुलिस्तान में थे