Last modified on 20 फ़रवरी 2017, at 12:51

सिर ताने सीना ताने / श्रीप्रसाद

सिर, ताने, सीना ताने
हम चले वीर मस्ताने

हम चले हवा की गति से
हम चले एक ही मति से

गाते साहस के गाने
हम चले वीर मस्ताने

हम चले, सुबह जब आई
दुपहर ने भूमि तपाई

जब साँझ लगी मुसकाने
हम चले वीर मस्ताने

फिर रात भला क्यों रोके
तारे चमके खुश होके

पथ दिखलाया चंदा ने
हम चले वीर मस्ताने

बल है, साहस है भारी
देखेंगे, धरती सारी

मन में हैं ऐसा ठाने
हम चले वीर मस्ताने

चिड़ियाँ गाना गाती हैं
किरणें बिछ-बिछ जाती हैं

पथ बनते हैं पहचाने
हम चले वीर मस्ताने।