Last modified on 18 अक्टूबर 2013, at 09:25

सीख / रूपसिंह राजपुरी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:25, 18 अक्टूबर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बरसना है तो रामजी ढंग स्यूं बरसो,
गाजण-गूजण में के पड़यो है ।
पति न परमेशर मानो ए पत्नियों,
साजण-सूजण में के पड़यो है ।
घरूं पढ़ण जान्ती छोरियां न इत्तो ई कहंनो है ,
थे दौड़ लगाण सीख ल्यो,
भाजण-भूजण में के पड़यो है