भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुकूँ से आशना अब तक दिल ए इनसाँ नहीं है / रविंदर कुमार सोनी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (clean up done)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=     
 
|संग्रह=     
 
}}  
 
}}  
{{KKCatGajal}}
+
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
सुकूँ से आशना अब तक दिल ए इनसाँ नहीं है
 
सुकूँ से आशना अब तक दिल ए इनसाँ नहीं है

08:40, 28 फ़रवरी 2012 के समय का अवतरण

सुकूँ से आशना अब तक दिल ए इनसाँ नहीं है
कहूँ क्यूँ कर कि अहसास ए ग़म ए दौराँ, नहीं है

भरोसा अपने दस्त ओ पा पे है मुझको अज़ल से
वो मुश्किल कौन सी है मेरी जो आसाँ नहीं है

रबाब ए गुल से नग़में फूट निकले हैं मगर अब
परस्तार ए रिहाई क़ैदी ए ज़िन्दां नहीं है

ख़्याल ए साहिल ए मक़्सूद है दिल में अभी तो
मिरी कश्ती सिपुर्द ए मौज ए तूफाँ नहीं है

हूँ उस से दूर तो भी है वफ़ा का पास दिल में
उसे मैं भूल जाऊँ ये मिरा ईमाँ नहीं है

कहाँ तक आँख से आँसू बहाऊँ मैं लहू के
कहो इक बार फिर इस दर्द का दरमाँ नहीं है

रवि इस ज़िन्दगी में हो मुझे भी चैन हासिल
सिवा इस के मिरे दिल में कोई अरमाँ नहीं है