Last modified on 15 दिसम्बर 2019, at 22:03

सुख हो तो अभिमान परखना होता है / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’

सुख हो तो अभिमान परखना होता है
गर्दिश में इंसान परखना होता है

ग़ैरों पर इल्ज़ाम लगाने से पहले
ख़ुद अपना ईमान परखना होता है

मिलने से पहले दिल शातिर है कितना
कितना है नादान, परखना होता है

उल्फ़त की तासीर समझने से पहले,
धड़कन का उनवान परखना होता है

जिसको हम दिल की दरबानी सौंपेंगे
है कितना शायान, परखना होता है