भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुख हो तो अभिमान परखना होता है / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पेन्द्र 'पुष्प' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख हो तो अभिमान परखना होता है
गर्दिश में इंसान परखना होता है

ग़ैरों पर इल्ज़ाम लगाने से पहले
ख़ुद अपना ईमान परखना होता है

मिलने से पहले दिल शातिर है कितना
कितना है नादान, परखना होता है

उल्फ़त की तासीर समझने से पहले,
धड़कन का उनवान परखना होता है

जिसको हम दिल की दरबानी सौंपेंगे
है कितना शायान, परखना होता है