भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुना कि एक स्‍वर्ग शोधता रहा / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
Tusharmj (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:23, 9 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} सुना कि एक स्‍वर्ग शोधता रहा,...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


सुना कि एक स्‍वर्ग शोधता रहा,

सुना कि एक स्‍वप्‍न खोजता रहा,

सुना कि एक लोक भोगता रहा,

मुझे हरेक

शक्ति का

प्रमाण है!


सुना कि सत्‍या से न भक्‍ति‍ हो सकी,

सुना कि स्‍वप्‍न से न मुक्‍ति‍ हो सकी,

सुना कि भोग से न तृप्‍ति‍ हो सकी,

विफल मनुष्‍य

सब तरु़

समान है!


विराग मग्‍न हो कि रात रत रहे,

विलीन कल्‍पना कि सत्‍य में दहे,

धरीन पुण्‍य का कि पाप में बहे,

मुझे मनुष्‍य

सब जगह

महान है!