भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुना है वह दिल का बड़ा मोतबर है / कैलाश झा ‘किंकर’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुना है वह दिल का बड़ा मोतबर है
शहर दर शहर सुर्खियों में ख़बर है।

नहीं झूठ बोलेगा मुझसे कभी वो
मुहब्बत का मेरा सितारा अगर है।

न सीमा न बंधन नहीं शर्त कोई
मुहब्बत का तेरा सुनहरा सफ़र है।

खुशी के लिए तुम सुनो दिल की बातें
हँसो खिलखिलाकर ये सपनों का घर है।

सभी की निगाहें तुम्हीं पर टिकी हैं
रखो सावधानी ज़माने का डर है।

चलो धूप खाएँ सुबह की शिशिर में
बिटामिन से भरपूर मौसम भी तर है।