Last modified on 20 जून 2019, at 13:18

सुनो बादल / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:18, 20 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह=इध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुनो बादल !
गर्जना सुनकर तुम्हारी
बच्चे अब रोते नहीं
हँस पड़ते हैं खिलखिलाकर
आतंकित नहीं होते बड़े
समेटते नहीं सामान
कि तुम बरसोगे
खुश होते हैं नाचकर
तुम जब छाते हो
बिजली की तड़क में उन्मादित होकर
पंछी भागते नहीं नीड़ में अपने
कलरव करते हैं भर आह्लादित स्वर
चींटे ढोते नहीं चिउरारी
मदमस्त होकर
परिवार के साथ आराम करते हैं
बतलाते हैं सब परिवार
अच्छा है कि
परिवेश में बची है इज्जत
तड़कना भड़काना छोड़कर
सीख लो मुस्कुराना
नहीं तो जानते हो?
मनुज हैं हम
आता है हमें सिखाना ॥