भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो / हरिपाल त्यागी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:03, 21 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिपाल त्यागी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

व्यर्थ मगजपच्ची करते हो यार!
नाहक सिर खपाते हो नक्शे में
वहां कहां ढूंढ़ पाओगे उसे
मिलेगी भी, तो बस, एक
दुबली-पतली मुड़वल-सी लकीर,
इतने बड़े नक्शे में नगण्य-सी
हां, चश्मा लगाओगे तो
लकीर कुछ और साफ हो जायेगी।

सुनो,
तुमने पढ़ी है नागार्जुन और
केदार की कविताएं?
वहीं मिलेगी तुम्हें केन नदी
यहीं मिलेगी तुम्हें केन!
व्यर्थ मगजपच्ची करते हो नक्शे में
नाहक ही आंखें गड़ाये हो कागज पर...