Last modified on 18 अप्रैल 2011, at 12:08

सुरेश सेन नि‍शांत / परिचय

सुरेश सेन निशांत का जन्म : 12 अगस्त 1959 हुआ । 1986 से लिखना शुरू किया । लगभग पाँच साल तक ग़ज़लें लिखते रहे । तभी उन्हें एक मित्र ने ‘पहल’ पढ़ने को दी । ’पहल’ से मिलना, उसे पढ़ना उनके जीवन बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा । इसी दरमियान कविता को पढ़ने की समझ बनी । उन्होंने 1992 से कविता लिखना शुरू किया । पहल, हंस, कथाक्रम, आलोचना, कथादेश कृतिओर, सूत्र, सर्वनाम, वर्तमान साहित्य, उद्भावना, लमही, समकालीन भारतीय साहित्य, वागर्थ, परिकथा, बया, आधारशीला आदि देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में निशान्त की कविताएँ प्रकाशित हुई है।

निशान्त ने दसवीं तक पढ़ाई के बाद विद्युत-संकाय से डिप्लोमा किया और वर्तमान में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। निशान्त को पहला प्रफुल्ल स्मृति सम्मान, सूत्र सम्मान 2008 आदि प्राप्त हुए हैं, उनका पहला कविता संग्रह "वे जो लकड़हारे नहीं हैं" अंतिका प्रकाशन ग़ाज़ियाबाद से 2010 में प्रकाशित हुआ है। उन्होंने ’आकण्ठ’ पत्रिका के अगस्त -2010 में प्रकाशित ’हिमाचल की समकालीन कविता’ विशेषांक का सम्पादन भी किया है।

संपर्क : द्वारा श्री कुलदीप सिंह सेन, गाँव सलाह, डा. सुंदरनगर-1, जिला मंडी-174401 (हिमाचल प्रदेश)
मो. 98162-24478