भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुषमा स्वराज जी-श्रद्धांजलि गीत / नवीन कुमार सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:38, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखकर गौरव के क्षण को बढ़ गया है हर्ष मेरा
लग रहा साफल्य मण्डित हो गया संघर्ष मेरा
अब विजय रथ डोर, मैं तुमको थमाना चाहती हूँ
गोद में माँ भारती के अब समाना चाहती हूँ

नीति का ना हो हनन, तुम बात इतनी याद रखना
दुश्मनों का हो मरण, तुम बात इतनी याद रखना
यूँ लकीरें खींच देना, देश के तुम सरहदों पर
फिर न हो सीता हरण, तुम बात इतनी याद रखना

जो किया है स्नेह संचित वह लुटाना चाहती हूँ
गोद में माँ भारती के अब समाना चाहती हूँ

यह सकल भारत ही है मेरे लिये परिवार मेरा
आपसब का हौसला ही है प्रबल हथियार मेरा
अब चली मैं चिर निद्रा के लिए, लेकर विदाई
बस यही तक था निभाना मुझको भी किरदार मेरा

स्वर्ग में भारत के गौरव गीत गाना चाहती हूँ
गोद में माँ भारती के अब समाना चाहती हूँ