भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज के हस्ताक्षर हैं / सोम ठाकुर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:35, 25 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोम ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <poem> कहने को...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहने को तो हम आवारा स्वर हैं
इस वक़्त सुबह के आमंत्रण पर हैं
हम ले आए हैं बीज उजाले के
पहचानो, सूरज के हस्ताक्षर हैं

वह अपना ही मधुवंत कलेजा था
जो कुटियों में भी सत्य सहेजा था
जो प्यासे क्षण में तुम्हे मिला होगा
वह मेघदूत हमने ही भेजा था
उजली मंज़िल का परिचय पाने को
हम दिलगीरों से नज़र मिलाने को
माथे को ज़्यादा ऊंचा क्या करना
हम धरती पर ही बैठे अंबर हैं

ये साँसे ऐसी गंध संजोती हैं
जो सदियाँ हमसे चंदन होती हैं
वैसे तो हम सीपी में बंद रहे
लेकिन हम जन्म-जात ही मोती हैं
हम कालजयी ऐसी भाषा सीखे
जिस युग में दीखे आबदार ही दीखे
दूसरा और आकर न स्वीकारा
हम एक बूँद में सिमटे सागर हैं

हम राही अनदेखी राहों वाले
अमरौती तक लंबी बाँहों वाले
ज्वालामुखी की आग बता देगी
हम हैं कैसे अंतर्दाहों वाले
अपना तेवर मंगलाचरण का हैं
हम उठे समय का माथा ठनका है
अंधी उलझन के वक़्त चले आना
हम प्रश्न नही है, केवल उत्तर हैं