Last modified on 6 अक्टूबर 2015, at 01:50

सूरज / राजेंद्र 'मिलन'

सुबह-सुबह जब उगता सूरज,
लाल गेंद-सा लगता सूरज।
दोपहरी में थाली जैसा,
चमचम चमका करता सूरज।
लाल टमाटर-सा हो जाता,
शाम ढले जब ढलता सूरज।