भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सॉरी / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:55, 1 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशान्त सुप्रिय |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भीड़ भरी सड़क पर वह
तेज़ रफ़्तार से
गाड़ी चला रहा था
तभी उसके मोबाइल का
रिंग-टोन बज उठा
अधीर होकर उसने
गाड़ी चलाते हुए ही
फ़ोन ‘पिक’ कर लिया

लेकिन तभी एक बच्चा
उसकी गाड़ी से टकरा कर
घायल हो गया

खिड़की का शीशा नीचे करके
उसने कहा -“ सॉरी ! “
और गाड़ी आगे बढ़ा ली

जैसे एक ज़ख़्मी बच्चे की
गहरी चोट और असह्य दर्द को
एक ही शब्द ने सोख लिया हो -
“ सॉरी ! “