भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोचकर सर झुका लिया यारो / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचकर सर झुका लिया यारो ।
हमने दुनिया को क्या दिया यारो ।।

मैंने साक़ी से जाम माँगा था
उसने बादल झुका दिया यारो ।

हमने रोकर उसे हंसाया था
उसने हँसकर रुला दिया यारो ।

भूलने पर हुए जो आमादा
हमने क्या-क्या भुला दिया यारो ।

वो हमारा सनम है सरबस है
ये भरम भी गंवा दिया यारो ।

माँ नहीं थी मगर वो जो भी थी
गाके लोरी सुला दिया यारो ।

सोज़ शिकवा भी कर नहीं सकता
फूल उसने चुभा दिया यारो ।।