भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोलह आने यकीन / नीता पोरवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़कियों की झिर्रियो से झाँकते
धूल से अटे
लटकते-झूलते
मकड़ी के जाले से
विकृत, घिनौने, बेमानी रिश्ते

हटाने की कोशिश में
हाथ आता है तो बस
मकड़ियो का रेंगता-लिजलिजा स्पर्श

शिराओं को सुन्न करता
देखते ही देखते
सम्पूर्ण कोमल अहसासों को
हौले से निगलता

नहीं मायने कि
लिंग क्या?
हाँ, स्वभाव सम
आश्चर्यजनक
किन्तु शत प्रतिशत सत्य

और शेष
नोची-उधेड़ी
टीसती
लुहुलहान
खुरदुरी सतह

मकड़ियो का अस्तित्व
मुझ निरीह इंसान से
प्राचीन अवश्य रहा होगा
सोलह आने यकीन है मुझे